आलिया भट्ट का चला जादू, पहले दिन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने करोड़ों में कमाई की

Bollywood Entertainment


नई दिल्ली. आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की हैं. पहले दिन की कमाई को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड में आलिया की ये फिल्म धमाल मचाने वाली है.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने पहले दिन करोड़ों में कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 9.50-10 करोड़ के आस-पास का रहा है. पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्मों और उनके पहले दिन के कलेक्शन के देखें तो ये अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है.