आईएएस और पीसीएस अफसरों में फेरबदल, हरीश चंद्र सेमवाल का बढ़ा महत्व

Uttarakhand


शासन एवं प्रशासन के अफसरों का तबादला आदेश

देहरादून

शासन एवं प्रशासन के कई अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव हुआ है। कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को ICDS का निदेशक भी बनाया गया है, हरीश चंद्र सेमवाल के पास पंचायतीराज सहित दूसरे विभाग भी यथावत बने रहेंगे।

अपर सचिव वी.षणमुगम से हटाया गया ICDS, वित्त एवं सामान्य प्रशासन दिया गया है। पिछले दिनों वी षणमुगम का मंत्री रेखा आर्य के साथ विवाद सर्वविदित है।

बाल मयंक मिश्रा से निबंधक एवं सहकारिता हटाकर भीवी.षणमुगम को दिया गया है।

अपर सचिव रामविलास यादव से ग्राम्य विकास आयुक्त का पद हटाया गया है

अपर सचिव ग्राम्य विकास वंदना सिंह को ही ग्राम्य विकास आयुक्त भी बनाया गया

रुद्रपुर की उपनगर आयुक्त रिंकू नेगी को नगर आयुक्त बनाकर उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रिंकू नेग पीसीएस अफसर हैं। इनको उपमुख्य नगर आयुक्त से नगर आयुक्त में प्रोन्नति मिली है।