जानिए क्यों दिया सुधीर चौधरी ने Zee News से इस्तीफ़ा, क्या कहा HR डिपार्टमेंट ने और क्या बोले मालिक सुभाष चंद्रा

Uttarakhand


Zee News के सीईओ और एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने ज़ी मीडिया से इस्तीफा दे दिया है, उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है। सुधीर चौधरी के अचानक ज़ी न्यूज़ मीडिया छोड़ने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं लेकिन अब असली वजह सामने आ चुकी है। सुधीर चौधरी ने ज़ी मीडिया नेटवर्क के मालिक सुभाष चंद्रा की मर्ज़ी से ही ज़ी न्यूज़ छोड़ा है। अब जल्दी ही सुधीर चौधरी अपना वेंचर शुरू करने जा रहे हैं।

(एचआर हेड रुचिरा श्रीवास्तव की मेल का फोटो…. साभार)

न्यूज़ लॉन्ड्री डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक Zee न्यूज़ की एचआर हेड रुचिरा श्रीवास्तव द्वारा भेजे गए मेल में बताया गया है कि- ज़ी न्यूज़ के साथ 10 साल के सफर के बाद सुधीर चौधरी अपना खुद का वेंचर शुरू करने जा रहे है. उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कंपनी ने भारी मन से उनका इस्तीफा स्वीकार किया है.
ज़ी न्यूज, ज़ी बिजनेस और ज़ी24 तास के एडिटर आगे से प्रेसिडेंट- ग्रुप स्ट्रेटेजी एंड इनोवेशन को रिपोर्ट करेंगे वहीं वियोन के एडिटर सीधे पब्लिशर को रिपोर्ट करेंगे.

(सुभाष चंद्रा का मेल का फोटो….साभार)

ज़ी मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा का भी एक मेलपत्र सामने आया है. एचआर हेड को लिखे मेलपत्र में उन्होंने कहा है कि “मैं सुधीर को दो दिनों से मनाने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन वह अपना वेंचर शुरु करना चाहता है, वह अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर अपना खुद का एक वेंचर शुरू करना चाहते हैं. मैं उनकी उन्नति के रास्ते में नहीं आना चाहता था, इसलिए मैंने इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कृपया इस खाते को जल्द से जल्द निपटा दो.” सुभाष सुभाष चंद्रा ने कांस्टीट्यूशन क्लब में 8जुलाई को सुधीर चौधरी को फेयवेल देने की इच्छा भी ज़ाहिर की है।