“भारत दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है, युवा संवाद 2047 कार्यक्रम बहुत जरूरी”

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today नेहरू युवा केंद्र युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं हिमालय सेंटर फॉर कम्युनिटी एंड रूरल डेवलपमेंट संस्था ने कार्यक्रम आयोजित किया। nehru yuva kendra भारत दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। युवाओं की इस विशाल क्षमता को सही मायने में सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए युवा संवाद 2047 कार्यक्रम बहुत जरूरी है। himalayan cente for community and rural development.

ये विचार युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र एवं हिमालय हिमालय सेंटर फॉर कम्युनिटी एंड रूरल डेवलपमेंट स्वयंसेवी संस्था के द्वारा आशरा ट्रस्ट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हर्ष यादव ने व्यक्त कियेे। #bignewstoday

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम भारत को विकसित राष्ट्रीय के श्रेणी में खड़ा करने में कारगर साबित होगा। युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवा अधिकारी नेहरू युवा Nehru yuva kendra केंद्र अविनाश कुमार ने युवा संवाद कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें 2047 तक उन पंच प्रण पर काम करना होगा ।जिनकी प्रेरणा से भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आसरा ट्रस्ट के कार्यक्रम अधिकारी मुकुल शर्मा , हिमालयन सेंटर फॉर कम्युनिटी एंड रूरल डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, निदेशक इग्नू डॉ अनिल डिमरी, डायरेक्टर जेजेएस गोपेश्वर गीतांजलि ढौंढियाल, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक चतर सिंह नेगी , अभिव्यक्ति सोसाइटी की चेयरपर्सन दामिनी ममगाईं ने भी अपने विचार रखे। nehru yuva kendr

कार्यक्रम के दौरान संवाद पर चर्चा में प्रतिभाग करते हुए युवा प्रतिभागियों ने पंच प्रण पर अपनी संवाद कौशलता का परिचय दिया। जिससे सभी उपस्थित लोगों ने बहुत प्रशंसा की भविष्य में इस तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन कर्ताओं से निवेदन किया।