माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के सानिध्य में आयोजित विशेष ध्यान योग साधना शिविर का समापन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में आयोजित विशेष ध्यान योग साधना शिविर का देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि बनाने के शुभ संकल्प,उत्तराखंड को योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से वेलनेस का एक बड़ा हब बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने के आहवान के साथ समापन किया गया.

5 दिनों में सैकड़ों लोगों को आचार्य जोशी ने जीवन की सही राह दिखाई और नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी,एडवोकेट तनुज जोशी, योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका बिमला देशवाल, हर्षपति रयाल गणेश बिजलवान, अरविंद बडोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।