
देहरादून Big News Today
उत्तराखंड में जारी महंगाई के संकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी में आज पेट्रोल ₹103.73 प्रति लीटर में बिक रहा है। तो वहीं, डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ ₹97.34 में बिक रहा है।
आर्य ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डबल इंजन के राज में ये है पेट्रोल-डिजल की रफ़्तार ये उम्र नहीं जो ₹100 पर ठहर जाये।
आर्य ने खाद्य सामग्री की बात करते हुए कहा कि नींबू और खाने के तेल के बाद अब मसाला आंख तरेर रहा है. हल्दी, मिर्ची, धनिया, सौंफ, बड़ी इलायची, हींग की कीमतों की अगर बात करें तो उसमें 25-35 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द कहीं चुनाव आए तो महंगाई से राहत मिले।

