पौड़ी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: तहसील पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता व एसडीएम सदर के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं, विगत दिन एसडीएम की बदसलूकी के मामले में काँग्रेस ने पौड़ी कलक्ट्रेट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, पूर्व सांसद प्रत्याशी मनीष खण्डूरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर, जिलाध्यक्ष काँग्रेस विनोद नेगी, वरिष्ठ सरिता नेगी आदि के साथ काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पौड़ी कार्यालय का घेराव किया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन सौंपकर युवा काँग्रेस नेता पर हुए मुकदमे को वापस लेने के साथ ही उप जिलाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग की.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रशासन तंत्र कितना निरंकुश है इसका उदाहरण पौड़ी का प्रकरण है। इस सरकार के अमानवीय चेहरे और हावी नौकरशाही को दर्शाने के लिए काफी है।
