हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुई परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को इस मामले की जांच में और तेजी करनी चाहिए. यही नहीं इस भर्ती घोटाले की निष्पक्ष और सही जांच की जानी चाहिए कि इस मामले में कौन-कौन मुख्य आरोपी हैं और उनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले मामले को लेकर जिस तरह का संदेह कांग्रेस ने जताया था, वही सामने आया. बीजेपी में इस तरीके के कारनामे होते रहते हैं, लेकिन अपनी कमियों को छुपाने के लिए आम नागरिक और पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं को अलग-अलग तरीके से परेशान किया जा रहा है. बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस बेवजह मुद्दा बनाकर उछाल रही है, लेकिन अब सच्चाई सबके सामने है. अब सरकार से यही उम्मीद है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें.

