नेशनल हेराल्ड: “भाजपाई हुकूमत कांग्रेस के सत्याग्रह मार्च को बैरिकेडिंग लगाकर नहीं रोक पाएगी, ये सत्याग्रही हैं, सत्याग्रह जारी रहेगा”: यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

Dehradun Delhi Uttarakhand


दिल्ली/बिग न्यूज़ टूडे: (राहुल कुमार), नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED की पूछताछ का सिलसिला जारी हैं, जिसके विरोध में कांग्रेस नेता कर रहे सत्याग्रह, वही उत्तराखंड से कांग्रेस नेता भी सत्याग्रह में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की इस दौरान सुरक्षा कर्मियों से तीखी नोक झोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यशपाल आर्य की ऊर्जा बढ़ी हुई नजर आ रही है देहरादून से लेकर दिल्ली तक सड़क पर संघर्ष करते और जूझते नजर आ रहे हैं।

यशपाल आर्य ने कहा की ED की कार्रवाई के खिलाफ आज में एवं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सत्याग्रह मार्च में शामिल हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास एवं साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वही इस दौरान सत्याग्रह में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पुलिसकर्मियों के साथ चिलचिलाती गर्मी में जूझते हुए नज़र आये इस दौरान यशपाल आर्य को पुलिसकर्मियोंकी धक्का मुक्की का भी सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात है. यशपाल आर्य ने कहा की भाजपाई हुकूमत कांग्रेस के सत्याग्रह मार्च को बैरिकेडिंग लगाकर नहीं रोक पाएगी, ये सत्याग्रही हैं, सत्याग्रह जारी रहेगा, भाजपा नियंत्रित ईडी सत्य की आवाज को नहीं कुचल पाएगी।