बढ़ता कोरोना- कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए- DM डॉ- आर राजेश कुमार!

Uttarakhand


देहरादून: BNT

कोरोना का खतरा अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है। शासन प्रशासन द्वारा काफी समय से इस प्रकार की हिदायत दी जा रही है। कोरोना के मामले कम हुए थे। हर कोई राहत महसूस कर रहा था। लेकिन उत्तराखंड में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना बढ़ने के खतरे के बीच प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

इसी कड़ी में सबसे पहले देहरादून में प्रशासन द्वारा एक्शन लिया गया है जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने तुरंत सतर्क होते हुए सख्ती के निर्देश दिए हैं। अब देहरादून में बिना मास्क पकड़े जाने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।