क्या आप जानते हैं, जमालुद्दीन से कैसे बना ‘झांगुर बाबा’ ?

Aligarh Ayodhya Balrampur Banaras Bijnor Bulandshahar Dehradun Delhi Lucknow Moradabad Mussoorie Najibabad Prayagraj Saharanpur Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi Varanasi


🔴 बलरामपुर: धर्मांतरण के आरोपी ‘झांगुर बाबा’ उर्फ जमालुद्दीन के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग की जांच

बलरामपुर | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का कुछ दिन पूर्व पर्दाफाश हुआ है, जिसमें मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है जमालुद्दीन, जिन्हें स्थानीय लोग ‘झांगुर बाबा’ के नाम से जानते हैं। पुलिस और एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) की संयुक्त कार्रवाई में बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसके खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच भी शुरू कर दी है।

🧕🏻 असली नाम जमालुद्दीन, लेकिन ‘झांगुर बाबा’ कैसे बना ?

स्थानीय रिपोर्टों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमालुद्दीन ने वर्षों पहले ‘झांगुर बाबा’ नाम से एक झोपड़ी में चमत्कार दिखाने का दावा करते हुए ‘पीर बाबा’ की छवि बनाई। झांगुर शब्द कुछ इलाकों में गली-कूचों में भटकने या तंत्र-मंत्र दिखाने वाले लोगों के लिए उपहासात्मक रूप से इस्तेमाल होता है। इसी से जमालुद्दीन का नाम झांगुर बाबा पड़ गया और वो इसी नाम से प्रसिद्धी मिल गई।
धीरे-धीरे उन्होंने खुद को आध्यात्मिक मार्गदर्शक और पीर घोषित कर स्थानीय भोली-भाली जनता—विशेष रूप से निःसंतान महिलाएं, विधवाएं और मानसिक रूप से कमजोर वर्ग—के बीच प्रभाव जमाया।

📌 क्या है आरोप?

  • बाबा पर आरोप है कि उन्होंने 1500 से अधिक लोगों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं शामिल थीं।
  • एटीएस की जांच में सामने आया है कि यह धर्मांतरण “रेट कार्ड के जरिए किया जाता था:
    • ब्राह्मण व सिखों के लिए ₹15–16 लाख
    • OBC वर्ग के लिए ₹10–12 लाख
    • अन्य जातियों के लिए ₹8–10 लाख

💰 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का खुलासा

ईडी और पुलिस को जांच में पता चला है कि झांगुर बाबा के 40 से अधिक बैंक खातों में लगभग ₹100 करोड़ से ज़्यादा की विदेशी फंडिंग आई है।

  • यह पैसा दुबई, स्विट्ज़रलैंड और खाड़ी देशों से रिमिटेंस के रूप में आया।
  • कई एनजीओ और ट्रस्ट के नाम पर फंड प्राप्त कर उसका इस्तेमाल कथित धर्मांतरण और व्यक्तिगत वैभव के लिए किया गया।

🏰 आलीशान कोठी पर बुलडोज़र चला

बलरामपुर के मधुपुर क्षेत्र में स्थित झांगुर बाबा की कोठी को प्रशासन ने अवैध निर्माण घोषित कर बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया।

  • कोठी में थे: 70 कमरे, पावर स्टेशन, विदेशी मार्बल, स्पेनिश झूमर, महंगे तेल, और सुरक्षा उपकरण।
  • यह परिसर कथित रूप से रैकेट का मुख्य संचालन केंद्र था।

👮‍♀️ गिरफ़्तारी और कानूनी कार्रवाई

  • झांगुर बाबा और उनकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को गिरफ़्तार कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
  • बाबा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, FCRA उल्लंघन, और धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष ने उनके लिए फांसी की सज़ा की मांग की है।

⚖️ प्रशासन का रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि,

“धर्मांतरण जैसी देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो समाज के लिए उदाहरण बने।”

Disclaimer : अबतक सामने आई बातों और जानकारियों से तो, झांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन का मामला एक ऐसे संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है जो धर्म, चमत्कार और विदेशी फंडिंग के माध्यम से समाज की जड़ों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल यह मामला जांच और न्यायालय के विचाराधीन / जांचाधीन है, और सभी आरोपों की पुष्टि अदालत द्वारा न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही की जा सकेगी।

🔎 (फीचर इमेज एवं जानकारी सूत्र: साभार- टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, आज तक, मनी कंट्रोल, यूपी पुलिस प्रेस रिलीज़ एवं अन्य आदि)

"UP Balrampur", "Dharmantaran", "Jhangur Baba", "Foreign Funding" up-balrampur-dharmantaran-jhangur-baba-jamaluddin-foreign-funding-bulldozer-action