देहरादून: BIG NEWS TODAY : Welham boy’s school dehradun देश के प्रतिष्ठित नामचीन स्कूलों में शामिल वेल्हम बॉयज स्कूल (देहरादून) में का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल के एक छात्र ने अपने एक सीनियर छात्र पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि 7वीं के छात्र ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसमे असम के गुवाहाटी में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। अब इस मामले को देहरादून के डालनवाला कोतवाली पुलिस थाने में ट्रांसफर किया गया है।
देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता असम पुलिस में वरिष्ठ अफसर पद से रिटायर हैं। आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई ना किए जाने पर वह अपने बेटे को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और फिर वहां जीरो एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर ट्रांसफर होने के बाद अब डालनवाला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है।
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल संगीता कैन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह का कोई भी मामला नहीं हुआ है। इस बात को भी उन्होंने माना कि जब उनके सामने इस तरह के आरोप सामने आए तो उन्होंने इसकी इंटरनल जांच करवाई और जांच आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। प्रिंसिपल ने अब रिपोर्ट दर्ज कराने वाले छात्र पर ही आरोप लगाया है कि अपना उत्पीड़न की शिकायत करने वाले छात्र को होम सिकनेस है और उसके द्वारा सीनियर छात्र पर लगाया गया आरोप सही नहीं है। प्रिंसिपल संगीता कैन ने कहा कि पुलिस ने अभी तक (इस इंटरव्यू होने के समय तक) स्कूल से संपर्क नहीं किया है और पुलिस की जांच में वह पूरा सहयोग करेंगी।
आसाम में संबंधित क्षेत्र के सीओ आशीष भारद्वाज द्वारा dehradun police को दी गई जानकारी के अनुसार गुवाहाटी पुलिस को दी तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून में सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। बेटा स्कूल के बोर्डिंग में रहता है। वह उससे मिलने के लिए स्कूल पहुंचे, तो बेटा काफी उदास था और बार-बार पूछने पर भी नहीं बता रहा था। बेटे को भरोसे में लेकर जब उन्होंने बात की तो उनके बेटे ने सारी बात उनको बताई I


