
देहरादून ( Big News Today)
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज काफ़ी बदला गया है , और मौसम विभाग ने नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया ।
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के दो जनपद (पौड़ी और नैनीताल) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून जनपद सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं। पौड़ी और नैनीताल में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में भी भारी वर्षा की आशंका
वहीं, देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य कई जिलों में •भी भारी वर्षा की आशंका है। इस दौरान मौसम • विभाग ने नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
मानसून आने के बाद पिछले दो दिन से वर्षा का क्रम कुछ सुस्त था। हालांकि, शुक्रवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर में झमाझम वर्षा हुई। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई।
चारधाम यात्रा मार्ग हैं सुचारू।
इससे तापमान में भी कुछ गिरावट आई है। चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। जबकि, कुछ
ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भूस्खलन के चलते
आवाजाही बाधित रही। आज मौसम का मिजाज और तल्ख हो सकता है।
अत्यंत भारी वर्षा की जारी की चेतावनी
• मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पौड़ी और नैनीताल में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका।
अन्य जिलों में मध्यम से हल्की वर्षा के आसार हैं। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है। नदी नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।

