Weather Update – अगले 24 घंटे इन जिलों में भरी बारिश का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते मानसून की दस्तक से पहले मौसम बदल चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे देहरादून नैनीताल उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उधर मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है।