BIG NEWS TODAY : बिजली विभाग से अलग-अलग कारणों से कई लोग वैसे ही परेशान रहते हैं। इस पर मंगलवार को एक नया मामला सामने आया है। रंगे हाथों पकड़े गए रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने विद्युत विभाग उत्तराखंड के एक लाइनमैन एवं हेल्पर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व विजिलेंस टीम को विद्युत विभाग में तैनात दो कर्मियों की रिश्वत लेकर काम करने की शिकायत सामने मिली थी। विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर एक पीड़ित व्यक्ति ने मकान में बिजली मीटर कनेक्शन लगवाने के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारी ने हजारों रुपए रिश्वत की मांग करने के मामले में शिकायत दर्ज करा कर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी। vigilance arrested two lineman red handed taking bribe
इस मामले में सतर्कता विभाग में गोपनीय जांच की तो पता चला की पीड़ित द्वारा की गई शिकायत सही है। विद्युत विभाग के लाइनमैन शैलेंद्र सिंह रावत और हेल्पर लाइनमैन प्रमोद ने पीड़ित से पाँच हजार रुपये मांगे हैं। सतर्कता विभाग द्वारा बिछाए गए जाल में दोनों आरोपी मंगलवार को उसे वक्त फंस गए जब उन्होंने मकान में बिजली मीटर लगाने को लेकर पीड़ित से रिश्वत के रुपए ले लिए। इसी बीच विजिलेंस टीम ने प्रेम नगर स्थित क्षेत्र के एक मकान में विद्युत मीटर लगवाने के नाम पर रिश्वत लेते लाइनमैन शैलेंद्र सिंह रावत व हेल्पर लाइनमैन प्रदीप कुमार को 4500 रुपए के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध सतर्कता विभाग ने कानूनी कार्यवाही की। वही इस मामले में सतर्कता विभाग के अधिकारी ने टीम को प्रस्तुत करने की घोषणा की। vigilance arrested two lineman red handed taking bribe