देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: वन दरोगा की शारीरिक दक्षता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी हैं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के लिए वन दरोगा के 316 पदों हेतु ऑनलाइन परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 के मध्य आयोजित की गयी थी.


लिखित परीक्षा के उपरांत 28 व 29 जून 2022 को कुल 316 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जनपद देहरादून के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया जिसमे कुल 644 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गए थे, इनमे से 567 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया गया.

जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण की हैं उनका परिणाम 01 सप्ताह के भीतर आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा.
