सिलक्यारा टनल एक बार फिर सुर्खियों में, हादसे में हुई मज़दूर की मौत

Dehradun Uttarakhand Uttarkashi


उत्तरकाशी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां शॉटक्रीट मशीन पलटने से पिथौरागढ़ के मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद काम रोक दिया गया था. इस हादसे के बाद से मजदूर काफी डरे हुए है.

बताया जा रहा है कि मशीन सुरंग के पास ही काम कर रही थी, तभी मशीन अचानक पलट गई. मशीन की चपेट में आने से हेल्पर गोविंद कुमार की मौत हो गई. 24 साल का गोविंद कुमार उत्तराखंड के ही पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था. इस मामले में चौकी प्रभारी जीएस तोमर ने बताया कि ये हादसे कैसा हुआ इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं.