उत्तरांचल प्रेस क्लब में तीजोत्सव: वंदना अग्रवाल तीज क्वीन, माधुरी दानु द्वितीय व रश्मि कुकरेती तीसरे स्थान पर, गीता धामी ने किया सम्मानित

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर माधुरी दानु, तीसरे स्थान पर रश्मि कुकरेती रहीं। मुख्य अतिथि गीता धामी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता धामी ने तीजोत्सव के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।

चाहे वे राजनैतिक दृष्टीकोण हो या फिर समाजिक दृष्टिकोण में अपनी भूमिका निभाने में आज आगे है। वे घर के साथ बाहर के काम को बखूबी निभा रही है। बाहर भी पूरी तरह से जिम्मेदारी निभा रही हैं। 

 कार्यक्रम में वंदना अग्रवाल ने ‘गोरी है कलियां दिलादे मुझे हरी-हरी चुडियां’, दूसरे स्थान पर रही माधुरी दानु ने ‘थलकी बाजार’ पर डांस कर रंगारंग प्रस्तुति दी। तीज क्वीन प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप सुधा बडत्थवाल, सेकेंड रनर अप दीपशिखा वर्मा रही। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंत्री मीना नेगी व अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में रूपा सोनी, अर्चना वर्षा माटा व साधना शर्मा शामिल रहीं। 

 इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, दया शंकर पाण्डे समेत क्लब सदस्यों के परिजन भी शामिल हुए।