उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने “आवाज दो हम एक हैं” के नारे को साकार कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी पढ़े

Uttarakhand


Big News Today Report

देहरादून – उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने आज यहां शहीद स्थल पर “शहीदों का सपना पूरा होना कितना जरूरी” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की और शहीदों के सपने के रूप में “आवाज दो हम एक हैं” के नारे को धरातल पर साकार करने का संकल्प लेते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी । महासंघ द्वारा कल शनिवार को रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर वहां स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी जायेगी ।
उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक मुख्य संयोजक एवं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न विचार गोष्ठी में एक स्वर से विकास में बाधक हड़तालों के प्रति जवाबदेही के लिए राज्य प्राप्ति के आन्दोलन में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले समूचे कार्मिक समुदाय की एकजुटता पर बल दिया गया ।
एकता मंच के संस्थापक संयोजक रमेश चंद्र पाण्डे ने कहा कि कार्मिक सेवा संघो का नेतृत्व करने वाले सभी लोगों को आज इस बात पर गहन मंथन करना ही होगा कि एकता के बिना कार्मिक समुदाय का हित नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि एक मंच पर आने के लिए किसी भी स्तर की कोई शर्त न आज तक स्वीकार की है और न करेंगे ।सबको आम कार्मिकों की भावनाओं के अनुरूप बिना शर्त एक मंच पर आना चाहिए ।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि महासंघ का उदय ही शहीदों के सपने को साकार करने के लिए हुआ है । उन्होंने कहा कि जिस विचार की उर्जा से महासंघ की नींव रखी गई है , वह विचार सर्वमान्य है ।
गोष्ठी में का संचालन महासंघ के महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने किया, गोष्ठी को उत्तराखण्ड प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष पी,सी, सुयाल, महामंत्री अवधेष कौशिक, राज्य आन्दोलन कारी जगमोहन सिंह नेगी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती,दरवान सिंह सरियाल, वीरेंद्र गुसाईं,शेखर पंत, गोष्ठी में इन्होंने विचार व्यक्त किए।