CBSE 10th Result Update:. देहरादून परिक्षेत्र में 90.61 फीसदी रहा रिजल्ट, लड़कियां 89.96 फीसदी और लड़के 87.79 फीसदी पास

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) देहरादून परिक्षेत्र में 90.61 फीसदी रहा रिजल्ट, लड़कियां 89.96 फीसदी और 87.79 फीसदी लड़के पास हुए हैं। उत्तराखंड में 93.33 फीसदी रिजल्ट के साथ हरिद्वार जिला टॉप पर आया है। वहीं 74.38 फीसदी रिजल्ट के साथ चमोली जिला सबसे निचले पायदान पर है।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

कक्षा दस में सत्र 2022- 23 में सीबीएसई हाई स्कूल देहरादून रीजन में शामिल उत्तराखंड के जनपदों के रिजल्ट पर नजर डालें तो इनमें अल्मोड़ा 88. 53, बागेश्वर 72.01, चमोली  85.34, चंपावत 82.64, देहरादून95.17, हरिद्वार 92.57, नैनीताल 94.29,  पौड़ी गढ़वाल 89.79,पिथौरागढ़ 90.17, रुद्रप्रयाग 88.89, टिहरी 82.69,  उधमसिंह नगर 88.66 व उत्तरकाशी मे 86.07 फीसदी छात्राएँ  पास हुई  हैं।

वहीं देहरादून रीजन में शामिल उत्तर प्रदेश के बदायूं,  बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद मुजफ्फरनगर ,रामपुर, सहारनपुर और संभल  के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। सीबीएसई हाईस्कूल में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 89. 96 और लड़कों का 87. 79 फीसदी  रहा।

सीबीएसई कक्षा 12 के के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो इस साल 92 259 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 90 618 रेगुलर और 1641 प्राइवेट कैंडिडेट शामिल थे ।इनमें से 1291 अनुपस्थित रहे जबकि 90  934 ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 90. 68 और लड़कों का 84 पॉइंट 67 फीसदी  रहा। 

Cbse result 2023 update data of dehradun region.