देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा की. उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 6 मई तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं. वहीं 31 मई को मतदान होगा. इसके अलावा 3 जून को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के अनुसार इस सीट पर 5 जून तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए. चंपावत विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार होंगे.
