सचिव हरिचंद्र सेमवाल का फ़ोटो लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर किए लोगों को मेसिज , सचिव ने साइबर थाने में दी तहरीर

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

राज्य में साइबर अपराध एवं ठगी के ऊपर नजर रखने के लिए विशेष हेल्प लाइन नंबर से लेकर साइबर थाने खोले गए हैं जो कि साइबर ठगों के सामने प्रभावहीन हो गए हैं। साइबर ठगों के टारगेट में अब आईएएस अधिकारी आ गए हैं।

सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल ने जानकारी दी कि किसी व्यक्ति ने अलग नम्बर से व्हाट्सएप डीपी में उनका फ़ोटो लगाकर अपना अकाउंट बनाया है , और जिससे वो सभी को मेसीज भी कर रहा है । सचिव हरीचंद्र सेमवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों से सतर्क और सावधान रहे ताकि आपके पदनाम का ग़लत इस्तेमाल न हो ।

हालाँकि सचिव सेमवाल ने साइबर थाने में तहरीर दे दी है और एसएसपी देहरादून को लेटर लिखा है जिसमें लिखा है कि मोबाईल नम्बर 7076522681 ने डिपी पर मेरी फ़ोटो लगायी है व लोगों को संदेश प्रसारित कर रहा है । सम्भावना है कि ये व्यक्ति लोगों को ब्लैकमेल अथवा मेरे पदनाम का दुरूपयोग कर सकता है ।

अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही करने का कष्ट करे।