मोदी सरकार: 8 साल बेमिसाल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित: उमेश शर्मा काऊ

Dehradun Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today) रिपोर्ट: फैज़ान खान ‘फ़ैज़ी’ रायपुर विधानसभा के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मंडल में कार्य समिति की बैठक विधायक उमेश शर्मा काऊ के निवास अजबपुर कला में संपन्न हुई। 8 साल बेमिसाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित विषय पर बैठक में चर्चा की गई। मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं हर वर्ग के विकास कार्यों की योजना के बारे में विस्तार से बताया ।

कार्यसमिति का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी ने किया जिसमें मुख्य वक्ता देहरादून मंडी परिषद अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ने भारतीय जनता पार्टी के 8 साल के सुशासन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के प्रभारी महानगर किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कंबोज मंडल महामंत्री देवी प्रसाद गौरोला मंडी परिषद उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संम्पन्न हुई। इस अवसर पर कोविड काल के दौरान सभी दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सभी ने अपनी श्रधांजलि दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बीना उनियाल, ओ.बी.सी मोर्चा अध्यक्ष अनिल बेदी, मंडल मंत्री राजीव टोढी ‘सन्नी’, अल्पसंख्यक मोर्चा से गुलफाम , राजेश कुमार, रायपुर विधानसभा प्रवक्ता डॉ.राकेश काला, वार्ड पार्षद विनोद नेगी, विमल उनियाल, राकेश पंडित, अलका धनाई, सुशीला रावत, पूर्व पार्षद वर्षा बडोनि, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सोहन रौतेला, उपाध्याक्ष मोहन बुटोला एवं युवा मोर्चा मंडल पदाधिकारी शामिल हुए। किसान मोर्चा अध्यक्ष शरद बहुगुणा, उपाध्यक्ष उपेन्द्र बडोनी के साथ समस्त शक्ति केंद्र संयोजकों और बूथ अध्यक्षों के साथ सभी श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामन्त्री अर्चना बागड़ी के द्वारा किया गया । कार्यसमिति में वार्ड में हुए विकास कार्यो का राजनैतिक प्रस्ताव अर्चना बागड़ी द्वारा पढ़ कर सुनाया गया, जिसको मौजूदा पार्षद गणों एवं सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमोदन और ध्वनि मत से समर्थन किया गया। पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने में रायपुर विधानसभा मीडिया एवं सभी मंडल मीडिया टीम ने बखूबी निभाया । कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश उनियाल, पंकज जेदली, पी. आनंद, प्रिया शर्मा, विनोद देवली, ऋतु अग्रवाल, मीना जोशी, अनिता बडोला एवं आशा बिष्ट आदि शामिल रहे।