“2018 में मोदी जी के प्रधानमंत्रीत्व में जब में कैबिनेट मिनिस्टर थी एवं 57 साल की थी तभी मैंने कह दिया की मैं 5 साल कोई चुनाव नही लढ़ूँगी ।”

Uttarakhand


मै स्वयं बहुत चिंतित एवं सतर्क हूँ की हमारी पार्टी, हमारी सरकार को मेरे इस प्रवास से किंचित मात्र भी हानि ना हो ।

शराब के विषय में मैंने जो कहा है उसपर मैं, शिवराज जी एवं वी डी शर्मा जी सहमत है । तो टकराव है ही नही । नई शराबनीति आने दीजिए, सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा ।

मध्यप्रदेश में शराबनीति में बदलाव को लेकर मेरे सिद्धांत निष्ठ आग्रह से मुझे व्यक्तिगत तौर पर आत्मसंतुष्टि के अलावा कोई लाभ नहीं हो सकता ।

मै राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के अलावा बीजेपी संगठन के सभी महत्त्वपूर्ण पदो पर रह चुकी हूँ । अटल जी के सरकार में 6 साल एवं मोदी जी की सरकार में 5 साल कैबिनेट मंत्री रही । 6 बार सांसद एवं 2 बार विधायक रही । उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों में भाजपा ने मेरे नेतृत्व में चुनाव कराये एवं जीते ।

मध्यप्रदेश में मै ख़ुद मुख्यमंत्री बनी और ख़ुद ही तिरंगे के लिए छोड़ दिया । 2018 में मोदी जी के प्रधानमंत्रीत्व में जब में कैबिनेट मिनिस्टर थी एवं 57 साल की थी तभी मैंने कह दिया की मैं 5 साल कोई चुनाव नही लढ़ूँगी ।