भर्ती घोटाले मे सबसे बड़ी गिरफ़्तारी, इस कम्पनी का मालिक गिरफ्तार

Uttarakhand


देहरादून :- (Big News Today)

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 25 गिरफ़्तारी।

आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।

इसी कंपनी ने छपवाए थे भर्ती के पेपर और इसी कंपनी से लीक हुए थे पेपर।