देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया। नेटवाड जीआईसी में तैनात तनुज को दो रोज पहले इसटीएफ ने साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। गढ़वाल मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने निलंबन के आदेश जारी किए। स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से पेपर लीक मामले की जांच मिलने के बाद से ही टीम की तरफ से 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में 13 अगस्त को तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. तनुज शर्मा उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल एजुकेशन टीचर के रूप में काम करता था. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की इस अहम कड़ी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड हाकम सिंह के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

