देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। तो वही पहले दिन सदन में दिवंगत जनरल रावत और अन्य 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी सदस्यों द्वारा दिवंगत सीडीएस जनरल रावत और शहीद हुए अन्य 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में हर किसी ने अपनी शोक संवेदनाएं शहीदों के प्रति रखी तो वही पूरे सदन ने एकमत होकर यह प्रस्ताव रखा कि उत्तराखंड में किसी बड़े शिक्षण संस्थान का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाना चाहिए ताकि जनरल बिपिन रावत के शौर्य और उनके भारतीय सेना में योगदान की स्मृति हमेशा ताजा बनी रहे। विधानसभा सत्र स्थगित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा सदन शोकाकुल था और हर किसी ने अपनी संवेदनाएं दिवंगत जनरल बिपिन रावत और अन्य शहीद हुए 11 सैनिकों के प्रति रखी और जिस तरह से उत्तराखंड अपने एक वीर सपूत को खोया है उसको लेकर हर किसी का ह्रदय व्याकुल था। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि सदन की आगे की कार्यवाही के लिए कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाई जाएगी और कार्य मंत्रणा की बैठक में तय किया जाएगा कि सदन का बिजनेस किस तरह से रहेगी।
