आचार संहिता लगने से पहले ही मांग पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे पेयजल कर्मी…. आखिर क्यों? जानिए …..

Dehradun Uttarakhand


देहरादून BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड जल संस्थान- जल निगम संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपनी राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पेयजल कर्मचारियों ने सोमवार को जल संस्थान के मुख्यालय जल भवन में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अपनी दो सूत्रीय मांगों लेकर कर्मचारी इन दिनों आंदोलन चला रहे हैं। इनकी मांग है कि उत्तराखंड जल संस्थान और उत्तराखंड जल निगम को सरकारी विभाग बनाया जाए। यानी इनका राजकीयकरण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यूएसडीडीए द्वारा कराए जा रहे पेयजल निर्माण कार्य और सीवरेज निर्माण कार्य को हटाकर जल निगम के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाएँ और इनका संचालन, रखरखाव व राजस्व वसूली का काम जल संस्थान को सौंपा जाए। 

सोमवार को धरने पर रमेश बिंजोला, विजय खाली, संदीप मल्होत्रा, रामचंद्र सेमवाल, आनंद राजपूत, जीवानंद भट्ट, उजमा खालिद, महेश्वरी नेगी, आभा सिंह, राधा देवी, भाग्य रानी, रचना नेगी, रमेश सैनी, बेंजाल सिंह कंटूरा, नरेंद्र पाल, यादराम सिंह, राजेश सिंबल, सीताराम, चिरंजीलाल, श्रीपाल सिंह, मनवर सिंह, सुशील कुमार, अमित गोसाई, सागर सिंधवाल, अंशु ठाकुर, देवेंद्र राणा, किरण पंवार, पूजा, नंद कुमार तिवारी आदि शामिल हुए।