Big Breaking -: उत्तराखण्ड में एक नए क्षेत्रीय दल का आगाज, उत्तराखंड जनता पार्टी रोजगार ,स्वरोजगार , भृष्टाचार औऱ ज्वलंत मुद्दों पर लगातार मुखर रहेगी- उमेश कुमार

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

आज उत्तराखण्ड में एक नए क्षेत्रीय दल का आगाज हो गया है। ख़ानपुर से जीतकर आए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड जनता पार्टी की विधिवत घोषणा हो गई है। उमेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड जनता पार्टी एक सियासी दल ही नहीं, उत्तराखंड के अवाम का दिल बनने जा रही है।

देहरादून के एक निजी वेडिंग पॉइंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंडित की एक विचारधारा है। शहीदों की आकांक्षाओं के अनरूप इस राज्य को अब तक दिशा नहीं मिल पाई है। समाज मे सही सोच और विचारधारा के लोगो को एक छतरी के नीचे लाने के लिए इस पार्टी का गठन किया गया है। यह पार्टी महज एक सियासी दल ही नहीं है, बल्कि जनता के दिल की आवाज है।

उमेश ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी रोजगार ,स्वरोजगार , भृष्टाचार औऱ ज्वलंत मुद्दों पर लगातार मुखर रहेगी। जल्द ही अगले माह हरिद्वार में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार में होने जा रहा है जहां पार्टी के संगठनात्मक ढांचे का प्रारूप जनता के सामने लाया जाएगा। उमेश ने कहा कि जल्द हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को उतारेगी।

उमेश ने राजधानी गैरसैंण के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि गैरसैंण राजधानी के लिए भी उनकी पार्टी काम करेगी। उमेश की इस घोषणा के क़ई जिलों से भारी संख्या में कार्यकर्ता भी गवाह बने।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर विकास चंद चौहान, सजंय प्रधान,नवीन रिंकू, इतेश धीमान आदि मौजूद थे।