IAS Udayraj singh Dm Udhamsingh nagar udayraj singh

ऊधमसिंह नगर: लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया, जिला अधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित

Dehradun Delhi Udham Singh Nagar Uttarakhand


ऊधमसिंह नगर BIG NEWS TODAY ऊधमसिंह नगर जनपद के विकासखंड जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज एवं रुद्रपुर की ग्राम पंचायतों- बुक्सौरा, बाबर खेड़ा, गुलरिया, शिवलालपुरअमरझंडा, विक्रमपुर, रानी नांगल, खटोला, मदनापुर, पचपेड़ा, कल्याणपुर द्वितीय में विभिन्न सरकारी लाभपरक योजनाओं के प्रचार प्रसार लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मदनापुर गदरपुर में विधायक अरविंद पांडे, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर का स्वागत राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर किया गया।

जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा संबोधन किया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी का के अंतर्गत ममता मंजू देवी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, शारदा अंजली शर्मा को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए, कल्पना रौतेला तथा कमला चौहान को निशुल्क राशन योजना का लाभ दिया गया ।

कार्यक्रम में हेल्थ कैंप के माध्यम से टी.बी. तथा स्किल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई विकासखंड काशीपुर ग्राम पंचायत गुलड़िया में मुख्य अतिथि विधायक जी की अध्यक्षता में, कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मेयर ऊषा चौधरी भी उपस्थित रही व हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों/ ग्रामीणों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पंपलेट कैलेंडर एवं बुकलेट का वितरण भी किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टोल लगाए गए, जिसके माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों (मेरी कहानी मेरी जुबानी) के अंतर्गत योजनाओं में लाभान्वित होने के सुखद अनुभव को ग्रामीणों के मध्य साझा कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को धन्यवाद किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित डॉ॰प्रतिभा सिंह केवीके काशीपुर द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को फसलों की गुणवत्ता एवं कृषि संबंधित जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत खटोला गदरपुर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अमित नारंग जिला महामंत्री भाजपा द्वारा जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई एवं भारत व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्षेत्रानुसार उपलब्धियां से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों- पल्टू मलिक, चेतराम परवीर कुमार, भगीरथ वाला, शतांशु विश्वास सरला सरकार व उमा पानू द्वारा योजनाओं से मिले लाभ के सुखद अनुभव को मेरी कहानी मेरी जुबानी के रूप में ग्रामीणों के साथ सांझा किया।

भारत संकल्प यात्रा विकासखंड जसपुर ग्राम पंचायत बुक्सोरा में ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर एवं बीडीऒ गगन गिरी गोस्वामी जी ,ग्राम प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण लाभार्थियों को किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया। ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से हेल्थ कैंप भी लगाए गए ग्राम पंचायत खटोला में 40 इच्छुक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। ग्राम पंचायत विकासखंड काशीपुर, बाजपुर में लाभार्थियों को अपनी प्रक्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रमों के उपरांत कृषि ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।