हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत डिजिटल नामांकन करा चुके हैं. आज उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया. वहीं, नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.


इस दौरान त्रिवेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार सीट पर दो विचारधाराओं की लड़ाई होगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है और दूसरी कांग्रेस की. भाजपा की विचारधारा देश की मिट्टी की सुगंध से निकली विचारधारा है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के बीच होना है.

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका चुनाव भाजपा वर्सेस कांग्रेस है. यह विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से वंशवाद और परिवारवाद से दूरी बनाकर रखती है. उन्होंने कहा कि मां गंगा से प्रार्थना कर उन्होंने स्वच्छता, निर्मलता और निरंतरता की प्रार्थना की है.
