हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: हरिद्वार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पहुँच पर पूजन किया। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी।

बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां से डिजिटल नॉमिनेशन की शुरूआत की थी। और और आज फिजिकल नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरि की पौड़ी, हरिद्वार में सपरिवार मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन पहले ही कर चुके है. आज वो जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर फिजिकल नामांकन करेंगे. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका चुनाव भाजपा वर्सेस कांग्रेस है. यह विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से वंशवाद और परिवारवाद से दूरी बनाकर रखती है. उन्होंने कहा कि मां गंगा से प्रार्थना कर उन्होंने स्वच्छता, निर्मलता और निरंतरता की प्रार्थना की है. आशीर्वाद मांगा है कि मां गंगा शक्ति दें कि जो वैभव के सपने हैं उन्हें पूरा कर सकें.
