
BNT Bureau

हमें कभी न कभी एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करना पड़ता है, जिसके कई कारण होते हैं। कोई रोजाना अपने दफ्तर जाता है, कोई कॉलेज-स्कूल जाता है तो किसी अन्य काम के कारण यात्रा करता है। वहीं, जब लोग अपने आसपास की यात्रा करते हैं, तो वो अपने वाहन से जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। अपने वाहन से सफर करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने हिसाब से चल सकते हैं और समय पर यात्रा को पूरा कर सकते हैं। लेकिन सड़क पर वाहन चलाने के दौरान आपके पास कुछ दस्तावेजो का होना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके न होने पर आपके ऊपर भारी जुर्माने समेत आपकी गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको कौन-कौन से दस्तावेज अपने पास रखने जरूरी हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

ये हैं वो दस्तावेज:-
ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
अगर आप अपनी कार या बाइक में से किसी से भी सफर कर रहे हैं, तो आपको अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखना चाहिए। लाइसेंस के पास में न होने पर आपकी गाड़ी तक जब्त हो सकती है और आप पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

आरसी (RC)जरूरी है
जिस गाड़ी को आप चला रहे हैं, उसकी आरसी का आपके पास होना सबसे ज्यादा जरूरी है। कहीं गाड़ी चोरी की तो नहीं है या गाड़ी के दस्तावेज हैं ही नहीं आदि। इन सब बातों को जानने के लिए गाड़ी की आरसी का पास में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके न होने पर भी आपका चालान कट सकता है।

PUC सर्टिफिकेट
जब आप कोई नया टू-व्हीलर खरीदते हैं, तो इसके साथ आपको तीन महीने तक वैलिड पीयूसी मिलती है। लेकिन इसके बाद आपको हर महीने पीयूसी करवानी होती है। ये पॉल्यूशन चेक सर्टिफिकेट होता है। इसलिए इसका पास में होना जरूरी है।
अगर आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है या आपने ये कराया ही नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप पर मोटर व्हीकल कानून के तहत 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसलिए इसे जरूर करवाकर रखें।

DigiLocker
डिजीलॉकर का कर सकते हैं इस्तेमाल
आज के समय में लोग अपने असली दस्तावेजों को अपने साथ रखने से बचते हैं, क्योंकि इनके गुम या चोरी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आप अपनी गाड़ी के दस्तावेजों को डिजीलॉकर एप में डिजिटली रूप में रख सकते हैं, और ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर अपने मोबाइल के जरिए दिखा सकते हैं। इससे आप चालान से भी बच सकते हैं।