Breaking- आज से नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच चलेगी अनारक्षित ट्रेन, इससे दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

शनिवार से नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच चलेगी अनारक्षित ट्रेन, इससे दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा।

नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इन यात्रियों के लिए प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आज शनिवार से नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच चलेगी।

कोटद्वार के बीच प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कल यानी शनिवार एक स्टेशन सनेह रोड पर दो मिनट पर रुकेगी।

नजीबाबाद और कोटद्वार रूट पर शुरू होगी। यह ट्रेन नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच केवल नजीबाबाद व कोटद्वार के बीच चलेगी अनारक्षित।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नजीबाबाद व कोटद्वार के बीच यात्रियों को रेल यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन नौ जुलाई से शुरू होने जा रही है ।

ट्रेन सुबह 11:25 बजे चलेगी नजीबाबाद से

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 04389 सुबह 11:25 बजे नजीबाबाद से चलकर 11:47 बजे सनेह रोड पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 11:49 बजे सनेह रोड से चलकर दोपहर 12:15 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन कोटद्वार से चलेगी दोपहर 12:55 बजे

वहीं, दोपहर 12:55 बजे कोटद्वार से चलेगी और 13:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी। बताया कि नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।