Breaking: अभी-अभी ट्रेन से हादसा- देहरादून में ट्रेन से कटकर एक की मौत, टिहरी निवासी है मृतक जयपाल सिंह

Dehradun Tehri Garhwal Uttarakhand


फोटो. साभार, प्रतीक के रूप में, वास्तविक नहीं

थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
आज दिनांक 16/10/21 को जरिए 112 समय करीब 21.25 बजे सूचना मिली की माता मंदिर फाटक के पास शीतला विहार की तरफ एक व्यक्ति पटरी में ट्रेन से टकरा गया है चौकी बाईपास थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक की तलाशी ली गई मृतक की पहनी पैंट की जेब से एक आधार कार्ड जिस पर नाम जयपाल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी दुआ कोठी गजा तेरी गढ़वाल उम्र 43 वर्ष होना पाया गया मृतक की जेब से एक डायरी जिसमें मोबाइल नंबर 94101 08722 अंकित से संपर्क किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक उसका चाचा है मृतक के चेहरे वह सिर पर चोट है पंचायत नामा व पी.एम. के लिए शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है| मृतक के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल प्रातः अमल में लाई जाएगी|
नाम पता मृतक – जयपाल सिंह पुत्र बचन सिंह ग्राम दुआ कोठी गजा टिहरी गढ़वाल
उम्र करीब 43वर्ष
कद – 5.4 फ़ीट
रंग गेहुवा, सिर के बाल
काले,