
देहरादून BNT

दिल्ली से दून आने वाले लोग मोहंड तक 4 घंटे में पहुंच जाएं लेकिन मोहंड शुरू होते ही देहरादून में एंट्री करने तक आपको जाम का सामना करना पढ़ता है । सप्ताह में शनिवार और रविवार को मोहंड जोन में हाईवे पर जाम लगना आम बात है क्योंकि वीकएंड पर यह जाम कई किमी तक लगता है ।पर्यटकों का अलग अलग राज्यों से आना भी एक जाम का कारण है ।रोड पतली होने के कारण बड़े वाहनो का निकलना मुश्किल हो जाता है और जिस कारण दो वाहन एक साथ नहीं निकल पाते है और जाम की स्थिति बन जाती है ।
