
देहरादून / ऋषिकेश / मसूरी
(Report By-: Faizan khan)
उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहाँ देश और पूरी दुनिया से लोग यहाँ की वादियों का आनंद लेने आते है ।गर्मी के मौसम में उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है । वीकेंड पर 4 दिन की छुट्टियों में अपने घरों से घूमने निकले लोगों से भी भीड़ उमड़ी है ।हालाँकि अभी तो पर्यटन सीज़न की शुरुआत है ।कोरोना कल के चलते पिछले साल में कोई घूमने नही आ सका । अब कोरोना से राहत के चलते लोगों ने अपना रूख घूमने की ओर बढ़ाया है ।देहरादून , मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ से घंटो जाम का सामना करना पढ़ रहा है ।योगनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था ने भी दम तोड़ दिया है ।

वहीं पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में भी लम्बे जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ा । सैलानियों की बढ़ती भीड़ के कारण मसूरी के सभी होटल की बुकिंग भी फ़ुल है आसानी से किसी को होटल नहीं मिल पा रहा है ।
प्री बुकिंग के चलते भी घूमने के शौकिनों को आसानी से होटल नहीं मिल पा रहे है । मसूरी के स्थानीय एक होटल के मालिक अनुपम नेगी ने “Big News Today “से बातचीत के दौरान बताया कि सभी होटल पर्यटकों से फ़ुल है और मसूरी में एंट्री करने से पहले जितने भी स्थानीय लोगों के होम स्टे है वो भी बढ़ती भीड़ के कारण फ़ुल चल रहे है ।
शुक्रवार को थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगे जाम से यातायात व्यवस्था भी ख़राब हो गई। इसके अलावा शहर के 90 फीसदी होटल भी पर्यटकों से भर चुके हैं। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखकर होटल प्रबंधन ने भी कमरों के किराये और खाने के रेट बढ़ा दिए हैं।