Breaking-: कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लेंगे ज़िला अध्यक्षों , महानगर अध्यक्षों और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक।कई बिंदुओं पर होगा मंथन

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

प्रदेश के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी। कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को 29 हजार या फिर इससे भी अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब पार्टी में हार की वजहों पर और आने वाले चुनावों पर मंथन करने जा रही है ।

कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रविवार को ज़िला अध्यक्षों , महानगर अध्यक्षों और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक लेंगे । जिसमें आने वाले चुनावों पर चर्चा की जाएगी और इसमें किस तरीक़े से संगठन को कैसे मज़बूत किया जाए और हारे हुए विधानसभा चुनाव पर भी प्रदेश अध्यक्ष मंथन करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर क्या रणनीति बनायी जाए कैसे संगठन को मज़बूत किया जाए उसपर भी चर्चा होगी ।