
उत्तराखंड / देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
उत्तराखंड में रविवार से 18 से 60 साल की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज (एहतियाती टीका) लगाने की शुरुआत हो गई है। इस आयु वर्ग को बूस्टर डोज के रूप में तीसरा टीका लगाने के लिए 375 रुपये प्रति डोज देने पड़ेंगे। इसमें 150 रुपये निजी अस्पतालों का सर्विस चार्ज भी शामिल है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, हेल्थ वर्करों और फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिसमें 30 प्रतिशत लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई गई। इन्हें आगे भी निशुल्क में बूस्टर डोज लगवाई जाएगी। रविवार से प्रदेश में 18 से 60 साल के लोगों को भी संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

