Big Warning: नया साल लगते ही कोरोना की स्पीड ने दी चेतावनी, 1जनवरी को 118 तो 2 जनवरी को 259 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए रिपोर्ट में

Uttarakhand


देहरादून (BNT Bureau)

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, नए साल के दूसरे दिन आज रविवार को तेज़ी से बढ़कर259 कोरोना के मामले हुए,इसमे अकेले देहरादून में 77 पॉज़िटिव केस आये हैं। पहले दिन यानी 1 जनवरी को 118 लोग कोरोना पॉज़िटिव थे। यानी नए साल पर हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण। अगर लापरवाही की तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं । देखिये 2 जनवरी की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहां कितने बढ़े कोरोना पॉज़िटिव केस।