देहरादून ( Big News Today)

मंगलवार को टिकी नामक चैरेटी जो कि एक एंटरटेनमेंट ऐप है जिसमे उनकी टीम ने एच केपी महाराष्ट्र की लेडीबॉस 11 ने अपनी टीम के साथ शास्त्री नगर मिलन भवन में वहाँ की औरतों के साथ एक चैरेटी मीटिंग की।

कार्यक्रम में लैडीबॉस 11 ने वहाँ की महिलाओं को खून कि कमी से होने वाली बीमारियों के बारे मैं बताया और महामारी के समय साफ़ सफ़ाई रखने के लिये जागरूक किया ,तथा कार्यक्रम के अंत मैं सभी महिलाओं को सैनेट्री पैड और गुढ़ चने का वितरण किया और उनके साथ कुछ अच्छे पल भी बिताये।
आपको बता दें की टिकी टीम मेम्बर समय साम्य पर ऐसे चैरिटी प्रोग्राम करते रहते हैं टिकी एक ऐसी एप है जिससे आप शोर्ट वीडियो बनाकर अथवा लाइव स्क्रीनिंग द्वारा अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम में लेडीबॉस के साथ सागर , ट्विंकल, वर्षा ,प्रीति , स्वातिराज , लक्ष्मी, भावना , प्रियंका , रक्षिता, सोनिया, शुभाशिनि आदि सम्मिलित रहे।