विकास और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति तक पहुँचे

Dehradun Uttarakhand


देहरादून। उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज नैनीताल जनपद के रातीघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा की जनता की अपेक्षाओं और विश्वास को देख कर मन में और अधिक संकल्प शक्ति जागृत हुई। लोगों ने सड़क, पेयजल, स्कूल मरम्मत, राशन कार्ड आदि से जुड़ी समस्याएँ साझा की, जिनमें से कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर कराया। सरकार का उद्देश्य यही है कि विकास और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति तक पहुँचे- प्रदेश का हर नागरिक आत्मनिर्भर व सशक्त बने। महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि इन्हीं की प्रगति से प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मा.विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रविंद्र बाली, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, दिनेश आर्य, नवीन वर्मा, दिलीप बोहरा, घनश्याम बिष्ट, प्रताप बोहरा, बहादुर जलाल, सोबन बिष्ट और राजेंद्र कैड़ा सहित अनेक गणमान्य व हजारों लोग उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *