
देहरादून Big News Today

प्रवक्ता संवर्ग में पदोन्नति के फलस्वरूप कतिपय शिक्षकों की पदस्थापना / तैनाती संशोधन किये जाने के संबंध में आख्या शासन के विचारार्थ उपलब्ध करायी गयी है।

2 इस संबंध में कोविड महामारी के प्रभाव आदि के दृष्टिगत पदोन्नत प्रवक्ताओं द्वारा किये गए अनुरोध के क्रम में विचारोपरान्त निम्नानुसार अंकित तालिका के कॉलम-02 में अंकित शिक्षक के कॉलम-03 में उल्लिखित पदस्थापित विद्यालय / स्थान को संशोधित करते हुए कॉलम-04 में उल्लिखित विद्यालय / स्थान पर पदस्थापित किया जाता है। अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रकरण में तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का