बीच नदी में गिरी कार के ऊपर बैठे ड्राईवर की घंटों अटकी रहीं सांसे, एसडीआरएफ ने बचाया

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand Uttarkashi


उत्तरकाशी, 29 जून, 2025 : (BIG NEWS TODAY) उत्तराखंड के लगभग हर हिस्से में लगातार हो रही बारिश अब कई क्षेत्रों में खतरे की दस्तक देने लगी है। उत्तरकाशी जिले में दिल्ली -यमुनोत्री जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग  एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है। रविवार की सुबह मुसलाधार बारिश के चलते नदी नाले नाला उफान पर आ गया। देखते ही देखते यहां से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड की लिवाड़ी-फीताड़ी सड़क पर एक वाहन रुपिन नदी में जा गिरा। नदी उफान पर थी, इसलिए वाहन बहकर नदी में बीच में अटक गया। चालक ने जान बचाने के लिए  उफानती नदी में  वाहन की छत पर चढ़ गया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके के पर पहुंच कर रसीयो के सहरे चालक की जान बचाई।

इधर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि, चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दें दुर्घटना के समय वाहन में मात्र एक चालक राजू सवार था। उसने कुछ देर पहले ही सवारियों को उतार दिया था। चालक की तत्परता से कई जिंदगियां बच सकी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बचाने का प्रयास किया।