Big news today देहरादून : चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सर्विस दे रही एक कंपनी ट्रांस भारत एविएशन के ठिकानों पर टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है एशियन कंपनी के सहस्त्रधारा और गुप्तकाशी कार्यालयों पर जीएसटी डिपार्टमेंट पेपर खंगाल रहा है कंपनी पर दो हजार सत्रह अट्ठारह में टैक्स न चुकाने एवं कम टैक्स जमा करने का की शिकायत पर छापेमारी की जा रही है प्राप्त जानकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्स कमिश्नर अहमद इकबाल के निर्देश पर टैक्स डिपार्टमेंट की दो टीमें डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में डॉक्यूमेंट खंगाल रही है

जॉइंट कमिश्नर सुनीता पांडेय ने बताया कि जीएसटी जमा ना करने की शिकायत पर असिस्टेन्ट कमिश्नर अनिल सिंह के मार्गदर्शन में 2 टीमों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहना उचित होगा कि कितना टैक्स चोरी हुआ या क्या देनदारी बनती है। अभी सारे दस्तावेज़ की जांच पड़ताल की जा रही है।
उधर, ट्रांसभारत एविशन कंपनी के मैनेजर ओपेरेशन रोहित कुमार सिंह ने किसी भी छापेमारी अथवा जीएसटी सर्वे से स्पष्ट इनकार करते हुए कहा है कि उनकी जानकारी में कोई छापेमारी नहीं हो रही है।