चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार एसयूवी कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: शुक्रवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम में थार वाहन पहुंचाया गया. अब केदारनाथ पहुंचने वाले वीवीआईपी के साथ ही बुजुर्ग श्रद्धालु एसयूवी की सवारी का आनंद ले सकेंगे। इस वाहन का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जाएगा।

DJHרãU¼ýæ ·¢¤ÂÙè ·¤è ÍæÚU ßæãUÙ ·ð¤ÎæÚUÙæÍ Ïæ× ×ð¢ ßæØé âðÙæ ·ð¤ ãUðÜè·¤æŒÅUÚU âð ÂãU颿æ§ü »§üȤôÅUô âÌèàæ

आज (शनिवार) को दूसरी थार एसयूवी कार धाम पहुंचाई जायेगी. इसके अलावा धाम में तीन गोल्फ कार्ट भी भेजे जाएंगे. महिंद्रा थार वाहन केदारनाथ धाम में स्थित बेस कैंप, एमआई 26 हेलीपैड, वीआईपी हेलीपैड, आस्था पथ आदि पर आवाजाही करेंगे. ये वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग, दिव्यांग आदि यात्रियों की सहायता करेंगे. महिंद्रा थार ऐसयूबी कार को हेलीपैड से मंदिर के निकट पहुंचाया गया. यहां बदरी-केदार मंदिर समिति के पुजारियों, वेदपाठियों ने थार कार की विधिवत पूजा-अर्चना की. ये वाहन पर्यटन विभाग की ओर से स्वीकृत किये गये हैं. ये वाहन फिलहाल केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अधीन हैंं.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि धाम में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिये महिंद्रा के दो थार वाहन केदारनाथ पहुंचाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग आदि तीर्थ यात्रियों की सहायता करेंगे. उन्हें हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर तक लाने और छोड़ने का कार्य करेंगे.