देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते एआईसीटीई ने प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश के लिए निर्धारित 15 सितंबर 2023 की तिथि को विस्तारित कर 31 अक्टूबर 2023 कर दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब छात्र एवं छात्राएं 31 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद बहुत से छात्र और छात्राएं जो प्रवेश से वंचित रह गए थे।उन्हें प्रवेश लेने का अवसर मिला है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुवे वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने भी कोर्ट के आदेश को लागू कर दिया तथा सभी छात्रों को प्रवेश के लिए समय दिए जाने का आश्वासन दिया है। कोर्ट ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एडमिशन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में लॉ,फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग के सभी कोर्सों में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई जाने का निर्णय लिया गया है। सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के प्राचार्य शराफत अली ने बताया कि इससे पूर्व 15 सितंबर तक एडमिशन की तिथि थी और ऐडमिशन पोर्टल को बंद कर दिया गया था। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब छात्र-छात्राएं31अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं।
