नजीबाबाद/बिजनौर (Big News Today) बॉलीवुड और प्लेबैक सिंगिंग में एक नया ना सौम्य माहेश्वरी का भी जुड़ता जा रहा है। सुरुली और मख़मली आवाज़ की मालिक सौम्या माहेश्वरी की आवाज़ काफी पसंद की जा रही है। सौम्या माहेश्वरी का नया गाना ‘सुन तो ज़रा’ संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। ये गाना सौम्या पर ही उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया गया है।
सुनिए गीत..’ सुन तो ज़रा’
सौम्या माहेश्वरी नजीबाबाद निवासी प्रसिद्ध एडवोकेट और सम्मानित समाजसेवी मुकुल माहेश्वरी की पुत्री हैं। सौम्या माहेश्वरी मध्यम गति की सुरीली आवाज़ से ज़्यादातर गाने गाती हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। इस नए गाने ‘सुन तो ज़रा’ को सौम्या ने एक नए अंदाज में गाया है।


