देहरादून BIG NEWS TODAY : रंगों का त्यौहार होली में दिन भर की रंगों में मस्ती और सराबोर होने के बाद दोपहर को सब लोग अच्छा से नहा धोकर एक दूसरे से मिलकर होली की बधाई देने रिश्तेदारों के यहां जाते हैं। ऐसे में रंगो के इस पर्व पर पानी की भी दिन सबको जरुरत होती है। गर्मी का सीजन शुरू हो रहा है और रंगों का पर्व होली भी आ रही है। ऐसे में पेयजल विभाग भी अपनी तैयारियां कर रहा है। पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए जल संस्थान ने होली वाले दिन तीन समय पानी की सप्लाई देने की योजना बनाई है, जिसके तहत दोपहर को भी पानी की सप्लाई दी जाएगी। जल संस्थान के महाप्रबंधक मुख्यालय डीके सिंह ने बताया कि जल संस्थान यूं तो गर्मी के सीजन को लेकर तैयार है। sufficient water supply on day of holi says gm dk singh

लेकिन विशेष तौर पर होली के लिए दिन में सुबह और शाम को रूटीन के पानी के अलावा दोपहर को भी पानी की सप्लाई दी जाएगी ताकि रंगो की होली खेलने के बाद नहाने-धोने और साफ सफाई के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहे। इसके साथ ही जीएम मुख्यालय डीके सिंह ने कहा कि ऊंचाई वाली बेरीनाग गंगोलीहाट जैसे स्थानों पर भी पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। sufficient water supply on day of holi says gm dk singh