देहरादून ( Big News Today)
आज शाम थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा H ब्लॉक नेहरू कॉलोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है l सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज फव्वारा चौक बलबीर डोभाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, पहुँचकर देखा तो संजना पुत्री भीम दास निवासी मलेथा, सैय्या थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष* जो H ब्लॉक नेहरू कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी l जिसके द्वारा कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है l मौके से 108 सेवा के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल देहरादून ले जाया गया l जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित किया गया l मृतका के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई l जो जिला अस्पताल देहरादून में उपस्थित आए l परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l
चौकी इंचार्ज ने बताया कि आत्महत्या के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है l